हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों के साथ की बैठक, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे - हुड्डा निवास पर बैठक

बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये बैठक एक सामान्य मुलाकात के लिए थी. इस दौरान विधायकों के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा भी की गई.

Bhupendra Singh Hooda holds a meeting with Congress MLAs
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों के साथ की बैठक

By

Published : Jan 21, 2020, 5:05 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेसी विधायकों के साथ अपने निवास स्थान पर मंगलवार को बैठक की. बैठक में हुड्डा ने नए विधायकों को मंत्र भी दिए.

बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज की ये बैठक एक सामान्य मुलाकात के लिए लिए थी. इस दौरान विधायकों के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा भी की गई.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों के साथ की बैठक

'विपक्ष को कोई भी मुद्दा उठाने का मौका नहीं दिया'

नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने विपक्ष को कोई भी मुद्दा उठाने का मौका नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में विधायकों से कहा गया है कि आप-अपने सवाल भेजें और जो अगला बजट सत्र आएगा तो उससे एक हफ्ता पहले मीटिंग बुलाई जाएगी.

इसमें किसी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और काम रोको प्रस्ताव लगाया हुआ हो तो उसके बारे में बताया जाएगा और प्रदेश हित की जो समस्याएं हैं उन्हें अच्छी तरह से उठाए जाने पर चर्चा होगी.

मंगलवार को आयोजित बैठक में लगभग सभी कांग्रेसी विधायक मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई दिखाई नहीं दिए. इन के अलावा बेरी से विधायक और पूर्व स्पीकर रघुवीर कादियान अपने पैरों का इलाज करवाने के चलते नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें- CID विवाद पर विज का बड़ा बयान, 'जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मुझे ही रिपोर्ट करे सीआईडी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details