बहरोड (अलवर).दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बहरोड के सोतानाला फ्लाई ओवर पर ओवर टेक करते समय हरियाणा रोडवेज की बस पुलिया (Hariyana Roadways bus Falls off Bridge) से नीचे गिर गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 सवारियां घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
Accident at Delhi Jaipur Highway: राजस्थान में पुलिया ने नीचे गिरी हरियाणा रोडवेज की बस, 2 की मौत, 13 घायल - Alwar latest news
दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड के सोतनाला फ्लाई ओवर पर (Hariyana Roadways bus Fell into ditch) ओवर टेक करते समय हरियाणा रोडवेज की बस पुलिया से नीचे गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 सवारियां घायल हो गई.
नीमराणा एडिश्नल एसपी ने बताया की बहरोड के सोतानाला के पास ओवर टेक करते समय दिल्ली से जयपुर जा रही बस का संतुलन (Accident at Delhi Jaipur Highway) बिगड़ गया. बस पुलिया से नीचे गिर गई. हादसे में रतन सिंह व महिला फूली की मौत हो गई. जबकि 13 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को बहरोड के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की सूचना पर (Behror Road Accident) डीएसपी आनंद राव , बहरोड थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल विश्नोई , सोतानाला थाना प्रभारी हितेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ले रहे हैं. हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस घायलों के बारे में जानकारी ले रही है.