चंडीगढ़:आज केंद्रीय आम बजट पेश होने जा रहा है. ऐसे में बजट से सभी वर्ग कुछ ना कुछ उम्मीदें लगाए बैठे हैं. उम्मीद इसलिए भी बढ़ी हैं क्योंकि कोरोना के चलते सभी वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में सरकार से हर वर्ग के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. बैंकिंग सेक्टर को भी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं. जिसे बजट से कई तरह की राहतों की उम्मीदें हैं.
बैंकिंग क्षेत्र को क्या मिलेगी राहत ?
अर्थशास्त्री प्रोफेसर बिमल अंजुम की माने तो बैंकिंग सेक्टर पर बड़ा दबाव आ गया है. हाल ही में जो पैकेज सरकार की तरफ से दिया गया है उसका सीधा बोझ बैंकिंग सेक्टर पर आया है. इसमें बैंकिंग का एनपीए का रेट कम नहीं हुआ. एनपीए ऊपर जाना किसी भी बैंकिंग सेक्टर के लिए बेहतर नहीं माना जाता है.