चंडीगढ़: पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि प्रदेश की सभी 10 शुगर मिल्स 3300 करोड़ के घाटे में चल रही हैं जबकि सही मायने में घाटा ना होकर यह एक बड़ा भ्रष्टाचार है.
'मंत्री के कार्यकाल में हुआ घोटाला'
बलराज कुंडू ने कहा कि शुगर मिल का ये घोटाला एक सुनियोजित साजिश के तहत हुआ है. साल 2013 में मैन शुगर मिल पर 13 करोड का कर्ज था जो कि आज बढ़कर 94 करोड़ हो गया है. जिस मंत्री के कार्यकाल में घोटाला हुआ उसका पुश्तैनी काम ही शुगर मिल से सीधा खरीदकर बेचने का है. इसको लेकर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस पर अवश्य कार्रवाई करेंगे.
बलराज कुंडू का शुगर मिलों पर बड़ा खुलासा, पूर्व मंत्री पर लगाए बड़े आरोप. स्थानीय निकाय विभाग मामले पर नई एसआईटी की मांग
वहीं कुंडू की तरफ से स्थानीय निकाय विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर गृह मंत्री को शिकायत दी गई थी. इस शिकायत पर जांच के लिए एसआईटी गठित हो चुकी है जिसका वह स्वागत करते हैं. वहीं बलराज कुंडू ने इस एसआईटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसआईटी में शामिल अधिकारी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसे में वह गृह मंत्री अनिल विज से मिलकर फिर एसआईटी बनवाने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ेंःमनोहर सरकार के 100 दिन पर हुड्डा का तंज, बोले- सरकार का मोटो है लुक बिजी डू नथिंग
पानीपत शुगर मिल में हुआ था भ्रष्टाचार
बलराज कुंडू ने दावा किया कि साल 2018 के दौरान पानीपत की शुगर मिल में 80 हजार क्विंटल सीरे का कोई रिकॉर्ड नहीं है. पानीपत की डिस्टलरी में यह सीरा पाइप के जरिए भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि 80 हजार क्वींटल सीरे का शराब बनाकर दो नंबर में बेची गई जिसका फायदा उठाया गया. उन्होंने कहा कि 4 साल पहले जो भ्रष्टाचार शुरू हुआ था आज भी वह जारी है.
कैथल शुगर मिल में मिली थी चिप
बलराज कुंडू ने कहा कि वर्ष 2018 के दौरान कैथल शुगर मिल के वजन तोलने की मशीन में एक चिप मिली थी. उसकी जांच में पता चला कि इसके जरिए वजन को कम या ज्यादा किया जा सकता था लेकिन सवाल यह उठता है कि सरकारी शुगर मिल के वजन तोलने वाली मशीन में चिप कैसे लगी. बलराज कुंडू ने कहा कि करोड़ों रुपए के सीरा घोटाले में पूर्व मंत्री के साथ उनके बेटे, भतीजे और पुत्रवधू शामिल हैं जिनके नाम पर इन लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर औद्योगिक इकाइयां लगाई हुई हैं.
सीएम खट्टर से है उम्मीद
हालांकि बलराज कुंडू उम्मीद जताते नजर आ रहे हैं कि इस मामले पर जो शिकायत उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को दी है उस पर मुख्यमंत्री जरूर कार्रवाई करेंगे. वहीं बलराज कुंडू ने आने वाले समय में एक बड़े और कद्दावर अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने का दावा किया है. बलराज कुंडू के अनुसार यह अधिकारी ईमानदार होने का दावा करता है. फिलहाल कुंडू के इन आरोपों पर आने वाले समय में सरकार क्या कार्रवाई करेगी ये देखना होगा.
ये भी पढ़ेंःचरखी दादरीः कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थय विभाग अलर्ट, चीन आए युवक पर विशेष नजर