हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ः दस्तावेजों का गृह मंत्री को सौंपा बंडल, कुंडू के निशाने पर एक और पूर्व मंत्री

कुंडू पहले जहां बीजेपी सरकार के पिछले कार्यकाल में मंत्री रहे मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे. वहीं अब कुंडू की लिस्ट में एक और पूर्व मंत्रियों का नाम शामिल हो गया है. कुंडू ने जो दस्तावेज गृह मंत्री को सौंपे हैं. उनमें उन्होंने मनीष ग्रोवर और कविता जैन पर आरोप लगाए हैं.

balraj Kundu meets Anil Vij with documents
अनिल विज से मिल कुंडू

By

Published : Jan 28, 2020, 9:04 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी गठबंधन सरकार को बिना शर्त समर्थन देने वाले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने एक बार फिर से गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की है. चंडीगढ़ सचिवालय स्थित अनिल विज के दफ्तर में इस बार बलराज कुंडू दस्तावेजों का पूरा बंडल लेकर पहुंचे और इन दस्तावेजों के हवाले से कुंडू ने दावा किया है कि प्रदेश में कई जगह पर चल रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है.

कुंडू, मनीष ग्रोवर पर लगा चुके हैं आरोप, अब कविता जैन पर निशाना

कुंडू पहले जहां बीजेपी सरकार के पिछले कार्यकाल में मंत्री रहे मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे. वहीं अब कुंडू की लिस्ट में और पूर्व मंत्रियों का नाम शामिल हो गया हैं. कुंडू ने जो दस्तावेज गृह मंत्री को सौंपे हैं. उनमें उन्होंने मनीष ग्रोवर और कविता जैन पर आरोप लगाए हैं. बलराज कुंडू ने बताया कि इस बार गृह मंत्री अनिल विज को जो दस्तावेज दिए हैं. उनमें अनिल विज के ही एक और महकमा यूएलबी से जुडा है और करोड़ों का भ्रष्टाचार इसमें हुआ है.

दस्तावेजों का गृह मंत्री को सौंपा बंडल, कुंडू के निशाने पर एक और पूर्व मंत्री

मुलाकात के दौरान बलराज कुंडू ने गृह मंत्री अनिल विज की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े और महिमामंडन करते हुए कुंडू ने कहा कि प्रदेश की एकमात्र उम्मीद गृह मंत्री अनिल विज हैं और इसलिए उनके पास आया हूं और व्यक्तिगत आरोपों की बजाय एक हल्के का प्रतिनिधि होने के नाते काम कर रहा हूं.

जांच की जाएगी- विज

गृह मंत्री अनिल विज ने बलराज कुंडू से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने जो दस्तावेज सौंपे हैं. उनकी स्टडी कर जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

आपको बता दें कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बीजेपी के ही पिछली सरकार के मंत्री पर आरोप लगाने के बाद समर्थन वापस लेने की धमकी दे चुके हैं और अब कुंडू ने गृह मंत्री अनिल विज से गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के लोगों ने की बजट पर बात, जानें महंगाई पर क्या है जनता की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details