हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के साथ अक्टूबर में J-K में भी कराए जा सकते हैं विधानसभा चुनाव - jammu and kashmir

हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में एक साथ विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है. इन तीनों राज्यों के साथ जम्मू और कश्मीर में चुनाव कराए जा सकते हैं.

elections

By

Published : Jul 29, 2019, 11:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को पूरा हो रहा है, जबकि महाराष्ट्र का 11 नवंबर को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को समाप्त हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक इन सभी राज्यों के साथ जम्मू और कश्मीर में भी चुनाव हो सकते हैं.

बीजेपी ने तो चुनाव को लेकर चुपचाप तैयारी भी शुरु कर दी है. इसको लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी महासचिव राम माधव और कई राज्यों के अन्य नेता एक बैठक करेंगे, जिसमें विस्तार से चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details