हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सबसे पहले हुड्डा के गढ़ में जाएंगे अशोक तंवर, रोहतक में क्या होगा ? - रोहतक जाएंगे अशोक तंवर

अशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा तो दे दिया लेकिन अब वो अपने 'सबसे बड़े दुश्मन' को ललकारने का प्लान बना रहे हैं. 6 अक्तूबर को अशोक तंवर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में रहेंगे तो सोचिए क्या होगा.

ashok tanwar resign

By

Published : Oct 5, 2019, 6:12 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ःअशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सबसे पहले रोहतक जाने का प्लान बनाया है. 6 अक्तूबर को अशोक तंवर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में रहेंगे.

रोहतक क्यों जा रहे हैं तंवर
दरअसल 6 अक्तूबर को उस मामले को तीन साल पूरे हो जाएंगे जिसमें अशोक तंवर घायल हुए थे. ये पूरा मामला दिल्ली में पेश आया था जब अशोक तंवर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. तब राहुल गांधी की किसान यात्रा पूरी हो रही थी. इस दौरान कई लोग घायल हुए थे और घायलों में एक अशोक तंवर भी थे. तो अशोक तंवर उसी की बरसी मनाने रोहतक जा रहे हैं.

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सबसे पहले हुड्डा के गढ़ में जाएंगे अशोक तंवर, रोहतक में क्या होगा ?

रोहतक जाने को लेकर तंवर ने क्या कहा ?
अशोक तंवर ने कहा कि कल हम तीन साल अत्याचार की एनीवर्सरी मनाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि कहां तो उन्होंने जवाब कि रोहतक में मनाएंगे क्योंकि गुंडे वहीं से आए थे. उन्होंने कहा कि कल की कोई रूपरेखा नहीं है वहां हमारे कार्यक्रम होंगे उनमें हम जाएंगे.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना
अशोक तंवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि वो मुझे कहते हैं कि तू क्या है. मैं उनसे पूछता हूं कि तू क्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने आपको बहुत बड़ा लीडर मानते हैं 24 तारीख को पता चल जाएगा कौन कितना बड़ा लीडर है.

अब मैं मरोड़ निकालूंगा- तंवर
अशोक तंवर से जब पूछा गया कि अब आपका विधानसभा चुनाव में क्या रोल रहेगा तो उन्होंने कहा कि अब मैं मरोड़ निकालूंगा. आगे अशोक तंवर ने कहा कि कुछ लोगों की गर्दन में सरिया है. उनकी गर्दन नहीं मुड़ती है तो पहले उनका सरिया निकालूंगा.

ये भी पढ़ें- पूर्व हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने छोड़ी पार्टी, 'बोले कांग्रेस में दम घुट रहा था'

अशोक तंवर ने ट्विटर पर डीपी ब्लैक की
अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी फोटो को ब्लैक कर दिया है. इससे पहले ट्विटर के जरिए ही अशोक तंवर ने इस्तीफे का ऐलान भी किया था.

तंवर के घर से हटाए गए कांग्रेस के पोस्टर
जैसे ही अशोक तंवर ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया. उसके थोड़ी देर बाद ही अशोक तंवर के घर से कांग्रेस के तमाम पोस्टर्स हटा दिए गए. इतना ही नहीं कांग्रेस का झंडा भी अशोक तंवर के घर से उतारकर दूर फेंक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details