दिल्ली/चंडीगढ़ःअशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सबसे पहले रोहतक जाने का प्लान बनाया है. 6 अक्तूबर को अशोक तंवर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में रहेंगे.
रोहतक क्यों जा रहे हैं तंवर
दरअसल 6 अक्तूबर को उस मामले को तीन साल पूरे हो जाएंगे जिसमें अशोक तंवर घायल हुए थे. ये पूरा मामला दिल्ली में पेश आया था जब अशोक तंवर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. तब राहुल गांधी की किसान यात्रा पूरी हो रही थी. इस दौरान कई लोग घायल हुए थे और घायलों में एक अशोक तंवर भी थे. तो अशोक तंवर उसी की बरसी मनाने रोहतक जा रहे हैं.
रोहतक जाने को लेकर तंवर ने क्या कहा ?
अशोक तंवर ने कहा कि कल हम तीन साल अत्याचार की एनीवर्सरी मनाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि कहां तो उन्होंने जवाब कि रोहतक में मनाएंगे क्योंकि गुंडे वहीं से आए थे. उन्होंने कहा कि कल की कोई रूपरेखा नहीं है वहां हमारे कार्यक्रम होंगे उनमें हम जाएंगे.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना
अशोक तंवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि वो मुझे कहते हैं कि तू क्या है. मैं उनसे पूछता हूं कि तू क्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने आपको बहुत बड़ा लीडर मानते हैं 24 तारीख को पता चल जाएगा कौन कितना बड़ा लीडर है.