नई दिल्ली/चंडीगढ़: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने टोक्यो ओलंपिक-2020 (tokyo olympics 2020) में रजत पदक विजेता रवि दहिया (wrestler ravi dahiya) से अपने आवास पर मुलाकात की और ओलंपिक में उनकी शानदार व ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें पारंपरिक गदा, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने कहा कि दिल्ली सरकार खेल को बढ़ावा देने और एथलीटों का सहयोग करने की पूरी कोशिश कर रही है.
रवि दहिया का सम्मान करने के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के विभिन्न कोचिंग स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे. रवि दाहिया को छत्रसाल स्टेडियम में ही प्रशिक्षण दिया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रवि दहिया को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में एक पारंपरिक गदा भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली सरकार और दिल्ली की जनता की तरफ से रवि को बधाई देते हैं. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से देश का नाम बुलंदियों पर पहुंचाया है.