हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

नए साल के पहले दिन चंडीगढ़ का एक्यूआई 150 के खतरनाक स्तर पर पहुंचा - चंडीगढ़ एक्यूआई एक जनवरी 2021

नए साल के पहले दिन चंडीगढ़ में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली. शुक्रवार को चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 150 तक पहुंच गया. जो खराब स्थिति को बयां कर रहा है. बताया जा रहा है कि ठंड के बढ़ने के चलते प्रदूषण के स्तर में इजाफा देखने को मिल रहा है.

Chandigarh AQI first january 2021
नए साल के पहले दिन चंडीगढ़ का एक्यूआई पहुंचा खतरे के निशान पर

By

Published : Jan 1, 2021, 8:13 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लोगों ने पटाखे चलाकर नए साल का स्वागत किया. जिसके चलते शहर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली. शुक्रवार को चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 150 तक पहुंच गया. जो खराब स्थिति को बयां कर रहा है. बताया जा रहा है कि ठंड के बढ़ने के चलते प्रदूषण के स्तर में इजाफा देखने को मिल रहा है.

चंडीगढ़ के आस-पास लगते शहरों का हालत तो और भी बुरे हैं. खासकर पंचकूला में पिछले एक महीने से प्रदूषण का स्तर 200 से अधिक ही रहा है. शुक्रवार को भी एक्यूआई 230 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब स्थिति को बंया कर रहा है. हरियाणा के दूसरे शहरों की बात करें तो यहां मिला जुला असर है. अंबाला में एक्यूआई 145, कुरुक्षेत्र में 181, करनाल में 205, सोनीपत में 164 रहा.

ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड: दो महीने बीत जाने पर भी मांगों के लिए मंत्रियों के चक्कर लगा रहे हैं परिजन

बता दें कि सर्दी के मौसम में हवा ठंडी होती है. ऐसे में प्रदूषण के कण ऊपर नहीं जा पाते और वो निचली हवा में ही रह जाते हैं. जिसके चलते प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 अंक के आसपास बना हुआ था. जो नए साल के पहले ही दिन बढ़कर 150 अंकों तक पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details