चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लोगों ने पटाखे चलाकर नए साल का स्वागत किया. जिसके चलते शहर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली. शुक्रवार को चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 150 तक पहुंच गया. जो खराब स्थिति को बयां कर रहा है. बताया जा रहा है कि ठंड के बढ़ने के चलते प्रदूषण के स्तर में इजाफा देखने को मिल रहा है.
चंडीगढ़ के आस-पास लगते शहरों का हालत तो और भी बुरे हैं. खासकर पंचकूला में पिछले एक महीने से प्रदूषण का स्तर 200 से अधिक ही रहा है. शुक्रवार को भी एक्यूआई 230 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब स्थिति को बंया कर रहा है. हरियाणा के दूसरे शहरों की बात करें तो यहां मिला जुला असर है. अंबाला में एक्यूआई 145, कुरुक्षेत्र में 181, करनाल में 205, सोनीपत में 164 रहा.