हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सरकारी कर्मचारियों के लिए सेक्टर-39 में आवासों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित - allotment of houses in Sector-39 chandigarh

हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को सरकारी आवास सेक्टर-39 चंडीगढ़ में मिलेगा. इसके लिए कमर्चारियों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. अधिकारियों से लेकर क्लास फोर्थ के कर्मचारियों के लिए सेक्टर-39बी में हरियाणा सरकार के आवास टाइप-1 से लेकर, टाइप-3और टाइप- 4 के आवासों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

govt allotment of houses chandigarh
govt allotment of houses chandigarh

By

Published : Feb 19, 2020, 8:48 PM IST

चंडीगढ़: सभी पात्र कर्मचारियों के आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि आगामी 10 मार्च रखी गई है. हरियाणा की मुख्य सचिव, चंडीगढ़ और पंचकूला स्थित सभी विभागाध्यक्ष, हरियाणा सिविल सचिवालय के प्रशासनिक अधिकारी, चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित नव सचिवालय के अवर सचिव (राजस्व), पंचकूला के उपायुक्त, पंचकूला के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हरियाणा लोक निर्माण विभाग, चंडीगढ़ सर्कल के अधीक्षक अभियंता और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के रजिस्ट्रार को पत्र लिखा गया है.

पत्र के अनुसार पात्र कर्मचारी से तात्पर्य है कि हरियाणा सरकार के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में नियमित आधार पर कर्मी होना चाहिए और इस आवंटन के लिए समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार पंचकूला और सेक्टर-39बी में स्थित हरियाणा सरकार के आवास के आवंटन के लिए पंचकूला और चंडीगढ़ में स्थित बोर्ड, निगमों और स्वायत्त संस्थाओं में प्रतिनियुक्ति पर गए हुए कर्मी भी पात्र होंगे.

ये भी पढे़ं-हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें

यूटी प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ में यदि हरियाणा सरकार के कर्मियों को पहले से ही सरकारी आवास आवंटित किया गया है तो वे चंडीगढ़ और पंचकूला में हरियाणा सरकार के सरकारी आवास के लिए पात्र नहीं होंगे. बोर्ड, निगमों और स्वायत्त संस्थाओं के कर्मचारी इन आवासों के आवंटन के लिए पात्र भी नहीं होंगे. टाइप-1 और टाइप-4 के आवास के लिए पात्र कर्मचारी का आवेदन संबंधित विभागाध्यक्ष या संवितरण एवं आहारण अधिकारी द्वारा 1 जनवरी, 2020 तक वेतन सत्यापित होना चाहिए और उसका मूल वेतन की रेंज 35400 रुपये तक हो.

इसी प्रकार, टाइप-4 के आवास के लिए पात्र कर्मचारी का आवेदन संबंधित विभागाध्यक्ष या संवितरण एवं आहारण अधिकारी द्वारा 1 जनवरी, 2020 तक वेतन सत्यापित होना चाहिए और उसका मूल वेतन की रेंज 44901 रुपये से 56100 रुपये तक हो. पात्र कर्मचारी haryanapwd.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन फार्म सचिव, आवास आवंटन समिति हरियाणा, निर्माण सदन, प्लाट नम्बर-1, सेक्टर-33ए, चंडीगढ़ कार्यालय में प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जमा करवा सकते हैं.

ये भी पढे़ं-हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details