चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बुधवार को गृह विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये. अनिल विज ने कहा कि राज्य में सुरक्षा के नजरिए से आतंक निरोधी दस्ता (anti terrorist squad) का गठन किया जाएगा. इस टीम में डीआईजी व एसपी रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति होगी और वही इस दस्ते का संचालन करेंगे.
अनिल विज (Anil Vij) ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अभी हाल ही में करनाल से चार खालिस्तानी आतंकीपकड़े गये. उसके बाद पंजाब के मोहाली में इंटैलिजेंस विभाग के मुख्यालय पर एक रॉकेट से हमला हुआ. इन घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा में सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमें आंतकवादियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए इनके स्लीपर सेल की छानबीन करनी होगी. इनकी कार्य-प्रणाली पर ध्यान देना होगा.
इस मामले में हम कोई रिस्क नहीं ले सकते. हमें गहनता से विचार करते हुए इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूद करना होगा. ऐसे देशविरोधी लोगों पर लगाम लगाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर भी देशविरोधी वीडियो संदेशों के मूल तक पहुंचना होगा. इस प्रकार के नेटवर्क को तोड़ने का काम करना होगा. सभी अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों, विशेषकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नाइटविजन सीसीटीवी कैमरे लगायें. अनिल विज, गृहमंत्री, हरियाणा
गृहमंत्री अनिल विज ने पूरे हरियाणा के सरकारी कार्यालयों और महत्वपूर्ण भवनों की सुरक्षा को चाक-चौबंध रखने के लिए भी सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त करने व लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए. गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे हरियाणा किराएदारों की जांच व निरीक्षण को पुख्ता करने के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि कोई अंजान व असामाजिक व्यक्ति किसी के घर में दूसरे नाम या अन्य दूसरे कारण बताकर न रह रहा हो.