चंडीगढ़:सोमवार को हरियाणा के तकनीकी शिक्षा, गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने अपने विभागों की समीक्षा बैठक ली. तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक के बारे में बताते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में तकनीकी शिक्षा के प्रति बच्चों का घटता रुझान चिंता का विषय है.
तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने के लिए गंभीर
इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर दी है जो इस समस्या से निपटने के लिए अपने सुझाव सरकार के सामने रखेगी. अनिल विज ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की और मजबूती में विज्ञान का अहम योगदान रहता है इसलिए सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने के लिए गंभीरता से कदम उठाएगी.
सुनिए क्या कहा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने. 5 सुविधा समय पर देने के आदेश
वहीं स्थानीय निकाय विभाग की बैठक के बारे में बताते हुए मंत्री विज ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को जनता को पांच सुविधाएं समय पर तरीके से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं जिनमें साफ पानी, स्ट्रीट लाइट, सड़क, सीवरेज और सफाई सुनिश्चित करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: SC ने गुरु रविदास का स्थायी मंदिर बनाने का दिया आदेश, तंवर ने बताई अनुयायियों की जीत
लोगों की लाई जाएंगी दो एप
अनिल विज ने बताया कि लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल्दी दो एप शुरू की जाएंगी. पहली एप सफाई से संबंधित होगी. यदि कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल एप के जरिए फोटो खींच कर भेजता है तो 3 घंटे में उस गंदगी को साफ करवाया जाएगा. दूसरी एप्लीकेशन में स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का समाधान किया जाएगा यदि कहीं पर स्ट्रीट लाइट खराब है, या टूटी पड़ी है तो उसका भी फोटो खींचकर भेजने पर उसको तुरंत बदल दिया जाएगा.
अधिकारियों को समय पर आने के आदेश
इन दोनों एप्लीकेशंस के माध्यम से आई शिकायतों का समय पर निर्माण नहीं होने पर ठेकेदार को जुर्माना भी लगाया जाएगा. शहरी निकाय में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रैंडम तरीके से जारी निर्माण कार्यों का 10 फ़ीसदी का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाएंगे. जांच में सैंपल फेल हो जाते हैं तो संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय में समय पर आने और समय पर जाने के निर्देश में भी जारी करने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा वो बुझते हुए दीये हैं जो अब फफक रहे हैं, जल्द जाएंगे जेल- दिग्विजय चौटाला