चंडीगढ़: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आईएनएलडी के अभय चौटाला जीत (Abhay Chautala) दर्ज करने में सफल रहे. उन्होंने बीजेपी के कैंडिडेट गोविंद कांडा को 6,708 वोट से मात दी है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल तीसरे स्थान पर रहे. वहीं अभय चौटाला की जीत और बीजेपी को मिली हार पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है.
ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर मिली हार के बाद इनेलो के विजेता प्रत्याशी अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि टेक्निकली अभय चौटाला चुनाव जीत गए हो, लेकिन नैतिकता के आधार पर वे चुनाव हार गए. अनिल विज ने कहा कि जिस मुद्दे को लेकर अभय चौटाला ने इस्तीफा दिया और फिर चुनाव लड़ा अगर उस मुद्दे में दम होता तो उनकी जीत का अंतर बढ़ता, लेकिन उनका मार्जिन कम हुआ है.