हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अभय चौटाला की जीत पर अनिल विज ने साधा निशाना, कहा- नैतिकता के आधार पर हुई उनकी हार - अभय चौटाला जीत ऐलनाबाद उपचुनाव

हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा (Ellenabad By Election) के उपचुनाव का नतीजा आ गया है. उपचुनाव में फिर से आईएनएलडी के अभय चौटाला (Abhay Chautala) जीत दर्ज करने में सफल रहे. वहीं अभय चौटाला की जीत के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (anil vij) की प्रतिक्रिया सामने आई है.

anil vij
अनिल विज

By

Published : Nov 2, 2021, 6:55 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आईएनएलडी के अभय चौटाला जीत (Abhay Chautala) दर्ज करने में सफल रहे. उन्होंने बीजेपी के कैंडिडेट गोविंद कांडा को 6,708 वोट से मात दी है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल तीसरे स्थान पर रहे. वहीं अभय चौटाला की जीत और बीजेपी को मिली हार पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है.

ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर मिली हार के बाद इनेलो के विजेता प्रत्याशी अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि टेक्निकली अभय चौटाला चुनाव जीत गए हो, लेकिन नैतिकता के आधार पर वे चुनाव हार गए. अनिल विज ने कहा कि जिस मुद्दे को लेकर अभय चौटाला ने इस्तीफा दिया और फिर चुनाव लड़ा अगर उस मुद्दे में दम होता तो उनकी जीत का अंतर बढ़ता, लेकिन उनका मार्जिन कम हुआ है.

अभय चौटाला की जीत पर अनिल विज ने साधा निशाना, कहा- नैतिकता के आधार पर हुई उनकी हुई हार

ये भी पढ़ें :ऐलनाबाद उपचुनाव: हो सकता है बड़ा उलटफेर? अभय चौटाला को कड़ी टक्कर दे रहे गोबिंद कांडा

विज ने कहा कि इससे सिद्ध होता है कि उनके मुद्दे को लोगों ने नकार दिया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस जो देश में आग लगने का काम रही है, उसको लोगों ने नकार दिया है. हिमाचल और राजस्थान के नतीजों पर अनिल विज ने कहा कि इसका विश्लेषण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रदर्शन ऐसे माहौल में अच्छा था, जिस मुद्दे पर चुनाव लड़ा जा रहा था, उसके मुकाबले इतनी वोटें ले जाना अहम है.

विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat

ABOUT THE AUTHOR

...view details