हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरु नानक देव की शिक्षा हमेशा मनुष्य के लिए रहेगी सार्थक: विज - गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व

बीजेपी नेता अनिल विज ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान विधानसभा के संयुक्त सत्र पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक पल है.

अनिल विज, बीजेपी नेता

By

Published : Nov 6, 2019, 10:07 PM IST

चंड़ीगढ़: बुधवार को सिख समाज के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब और हरियाणा विधानसभा का सत्र बुलाया गया था. 53 साल के बाद पंजाब और हरियाणा का विधानसभा का संयुक्त सत्र हुआ है. सत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अनिल विज ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की और इसे एक ऐतिहासिक पल बताया. उन्होंने कहा कि ये एक अच्छी पहल है. भविष्य में आपसी मसलों को लेकर भी इस तरह की बैठकें बुलाई जानी चाहिए.

संयुक्त सत्र को लेकर क्या बोले अनिल विज, सुनें

'गुरु नानक देव एक धर्म या एक पंथ के नहीं'
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी एक धर्म या एक पंथ के नहीं है. बल्कि पूरे देश के हैं. उनके द्वारा बताई गई शिक्षाएं आज भी समाज में पूरी तरीके से प्रासंगिक हैं. जिन पर चलकर समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: स्थिर सरकार को अस्थिर करना चाहता है विपक्ष: दुष्यंत चौटाला

12 नवंबर को 550वां प्रकाश पर्व
आपको बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा 9 नवंबर को खुलने जा रहा है, 12 नवंबर को गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशपर्व है. इसलिए इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया था. पंजाब सरकार की ओर से गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. राज्य सरकार ने सुल्तानपुर लोधी में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल होंगे. पहले जत्थे में 500 से अधिक श्रद्धालु करतारपुर साहिब जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details