चंडीगढ़: बजट सत्र के तीसरे दिन का कार्यकाल पूरा होने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जल्द ही सरकार बढ़ते अपराध के आंकड़ों को दुरुस्त करने का काम करेगी इसके लिए पुलिस को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है.
आने वाले समय में अपराध के आंकड़ों में कमी देखने को मिलेगी सरकार ने पूरे पुलिस सिस्टम को मॉनिटरिंग करने के लिए नई प्रणाली तैयार कर ली है साथ ही अधिकारियों को अपराध से निपटने में सख्ती बरतने के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं.
दिल्ली हिंसा के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस जिम्मेदार: विज दिल्ली में हो रही तोड़फोड़ को गृह मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की साजिश करार दिया और कहा कि जब से उन्हें पता चला है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आ रहे हैं तो वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.
वहीं विज ने दिल्ली हिंसा के पीछे कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस का इस हिंसा में हाथ बताया और कहा कि नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ जहां भी धरने प्रदर्शन हुए वहां वहां कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने पहुंचकर लोगों को भड़काया, जब लोगों ने उनकी बातों को मान लिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया तो वहां से गायब हो गए. अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस को देश विरोधी ताकतों का साथ देने वाला दल करार दिया.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, 'सरकार के पास नहीं है रोडमैप'