चंडीगढ़: देश में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन के इस चौथे चरण में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कई प्रकार की छूट देने की इजाजत दी है. वहीं लॉकडाउन और कोरोना को लेकर हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है.
हेलमेट की तरह मास्क को लेकर बनाया जाए कानून
अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुझाव मांगे थे जिस पर हरियाणा ने कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने का सुझाव दिया था. विज ने कहा कि इस संकट में हमें जिन्दगी भी बचानी है और व्यापार को भी बढ़ाना है इसलिए लॉकडाउन में ढ़ील के साथ-साथ सख्त कानून बनाने की भी आवश्यकता है, जिस प्रकार से हेलमेट पहनना अनिवार्य है, उसी प्रकार से मास्क पहनने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश