चंडीगढ़: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाल कैंट से विधायक अनिल विज ने गोपाल कांडा पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारा गोपाल कांडा से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हम उसका समर्थन नहीं मांग रहे.
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव में सिरसा सीट से जीते गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी की जमकर आलोचना हो रही है. लेकिन अब अनिल विज ने साफ कर दिया है कि बीजेपी गोपाल कांडा का समर्थन नहीं मांग रही है.
अनिल विज का गोपाल कांडा पर बयान, कहा- हम उसका समर्थन नहीं मांग रहे, देखें वीडियो अनिल विज ने कहा कि, 'हमारा गोपाल कांडा ने कोई मतलब नहीं है, वो एक इंडीपेंडेंट आदमी है वो अपना समर्थन किसे दे किसको ना दे. उसको रोका भी नहीं जा सकता. लेकिन हम उसका (गोपाल कांडा) समर्थन नहीं मांग रहे.
मत प्रतिशत बढ़ा
अनिल विज ने कहा कि हमारा मत प्रतिशत पिछली बाद से बढ़ा है और सरकार रहते हुए दोबारा यहां तक पहुंचना भी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि हमने जो टारगेट रखा था उस तक नहीं पहुंच पाए हम उस पर मंथन करेंगे.
जेजेपी बीजेपी के गठबंधन दो पार्टियों का गठबंधन
अनिल विज ने जेजेपी बजेपी गठबंधन पर कहा कि ये दो पार्टियों के बीच का गठबंधन है बीजेपी बड़ी पार्टी है उसका मुख्यमंत्री होगा, जेजेपी छोटी पार्टी है उसका उप मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने कहा कि हम किसको मुख्यमंत्री बनाना है ये विधायक तय करेंगे और जेजेपी किसको डिप्टी सीएम बनती है ये वो तय करेंगे.
कौन हैं गोपाल कांडा?
गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो है. उन्होंने सिरसा से विधानसभा चुनाव जीता है. गोपाल कांडा गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में आरोपी हैं और इस केस में तिहाड़ में भी बंद रह चुके हैं. 2012 में उनकी एयरलाइन कंपनी एमडीएलआर में काम करने वाली महिला कर्मचारी गीतिका शर्मा न आत्महत्या कर ली थी. गीतिका ने अपने सूइसाइड नोट में गोपाल कांडा का नाम लिखा था.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की हार के ये रहे कारण