हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बोले अनिल विज- मैंने आज तक कुछ नहीं मांगा - Cabinet expansion haryana

हरियाणा में गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. अनिल विज से पूछा गया कि ऐसी चर्चा है कि आप वित्त मंत्रालय मांग रहे हैं. इस पर अनिल विज ने कहा कि आज तक कुछ नहीं मांगा, न मैं मांगता हूं.

Anil Vij before the Cabinet expansion

By

Published : Nov 13, 2019, 11:23 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:55 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार पर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. फिलहाल उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को 11 विभाग दिए गए हैं. इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेजेपी के हिस्से में जो विभाग आए हैं, वो उनको दिए हैं.

गुरुवार को होगा मंत्रिमंडल विस्तार-विज
अंबाला से विधायक अनिल विज ने बताया है कि गुरुवार को मनोहर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. जब उनसे पूछा गया कि किसको कौनसा विभाग दिया गया है, इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ये विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा कि ये जानकारी मुख्यमंत्री ही दे सकते हैं कि किस-किस को शपथ दिलाई जाएगी.

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले अनिल विज बोले- मैंने आज तक कुछ नहीं मांगा

दुष्यंत चौटाला को 11 विभाग
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री को जो 11 विभाग दिए गए हैं उस पर अनिल विज ने कहा कि उनके हिस्से में जो विभाग आए हैं वो उनको दिए हैं. बाकि मुख्यमंत्री जी ने अपने पास रखे हैं वो गुरुवार को बांट दिए जाएंगे.

आज तक कुछ नहीं मांगा-विज
अनिल विज से पूछा गया कि ऐसी चर्चा है कि आप वित्त मंत्रालय मांग रहे हैं. इस पर अनिल विज ने कहा कि आज तक कुछ नहीं मांगा, न मैं मांगता हूं.

ये विधायक बनाए जा सकते हैं मंत्री: सूत्र

  • अंबाला कैंट से अनिल विज
  • जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर
  • बावल से डॉक्टर बनवारी लाल
  • नांगल चौधरी से अभय सिंह यादव
  • पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा
  • पलवल से दीपक मंगला
  • नारनौंद से रामकुमार गौतम (जेजेपी)
  • रानियां से चौधरी रंजीत सिंह (निर्दलीय)

ये भी पढ़ें- रिपोर्ट: सब्जियों की कीमतों में लगातार हो रहा उछाल, 80 पार हुआ प्याज

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details