चंडीगढ़: पहलवान साक्षी मलिक द्वारा हरियाणा की खेल नीति पर उठाए गए सवालों का प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब साक्षी मलिक मेडल जीतने के बाद देश लौटी तो हवाई जहाज से उतरते ही सबसे पहले उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपए का चेक सौंप दिया गया था. साथ ही उनके कहने पर उनके दो कोच को भी सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था.
मलिक वेबसाइट पर करें अप्लाई, सरकार करेगी विचार- विज
अनिलविज ने कहा कि उस समय मलिक को खेल नीति के हिसाब से सरकारी नौकरी का प्रस्ताव हरियाणा सरकार की ओर से दिया गया था. लेकिन उस समय उन्होंने रेलवे में चल रही अपनी नौकरी का हवाला देते हुए कहा था कि उन्हें जल्द ही रेलवे में ही पदोन्नति मिल रही है. जिसके चलते वह रेलवे में ही नौकरी करना चाहती हैं. इसके बाद प्रदेश सरकार का नौकरी का प्रस्ताव मलिक ने ठुकरा दिया था.