चंडीगढ़: नागरिक संशोधन कानून के बाद हरियाणा में पुलिस पूरे अलर्ट पर है. गृह मंत्री अनिल विज की ओर से अधिकारियों को बारीकी से सभी घटनाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार नागरिक संशोधन कानून को लेकर पूरी तरह जागरूक है.
अलर्ट पर हरियाणा पुलिस
विज ने कहा कि फिलहाल हरियाणा में किसी अप्रिय घटना की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस को मामले पर अलर्ट होकर काम करने को कहा गया है. हरियाणा में केंद्र सरकार की ओर से जारी की एडवाइजरी को गंभीरता से लिया जा रहा है.
CAA पर विज ने अधिकारियों के दिए अलर्ट रहने के निर्देश, देखें वीडियो प्रकाश सिंह आयोग की रिपोर्ट
वहीं पुलिस सुधार पर प्रकाश सिंह आयोग की रिपोर्ट के बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वो रिपोर्ट पूरी नहीं है. सरकार ने पुलिस सुधार के लिए 3 सदस्य कमेटी गठित की थी, जिसमें से 2 लोगों ने रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं हैं. इसलिए रिपोर्ट को लागू करने का कोई औचित्य नहीं है.
अधिकारियों के मूवमेंट रजिस्टर
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक से उन पुलिस अधिकारियों की सूची मांगी है जो अन्य सरकारी विभागों में लगे हुए हैं. रिपोर्ट आने के बाद अगला फैसला किया जाएगा. अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अपने गृह, स्थानीय निकाय और स्वास्थ्य विभाग में सभी अधिकारियों को मूवमेंट रजिस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:-8 जनवरी से सर्व कर्मचारी संघ की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ आक्रोश
विभाग में पूर्णकालिक अधिकारी
साथ ही इन रजिस्टर्स की बकायदा निगरानी तंत्र भी गठित किया जाएगी. गृह और निकाय विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त नियुक्ति पर अनिल विज ने कहा कि उन्होंने इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री से बात की थी एक अधिकारी दो विभागों में यदि काम करता है, तो सही नतीजे आने की उम्मीद ज्यादा नहीं होती है. इसलिए उन्होंने पूर्णकालिक अधिकारियों को विभाग में लगाने की को कहा है और मुख्यमंत्री ने उन्हें जल्द ही ऐसा करने का आश्वासन भी दिया है.
गैर व्यवसायिक इमारतों की फायर एनओसी
दिल्ली में आगजनी की बड़ी घटना सामने आने के बाद हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने प्रदेश की सभी बड़ी व्यवसायिक और गैर व्यवसायिक इमारतों के फायर एनओसी करवाने के लिए आदेश दिए गए हैं. साथ ही सभी जिला चिकित्सक अधिकारियों को स्वास्थ्य भवनों के भी फायर एनओसी लेने को कहा है.