हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दुष्यंत चौटाला को नहीं पता NRC का मतलब: अनिल विज - चंडीगढ़ न्यूज

NRC मुद्दे पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं. वहीं खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है. NRC पर दुष्यंत चौटाला के विरोध पर उन्होंने कहा कि इन लोगों को पता ही नहीं NRC का मतलब क्या है.

NRC मुद्दे पर बोले अनिल विज

By

Published : Sep 16, 2019, 10:41 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में NRC लागू करने का ऐलान किया है. हरियाणा में अब से कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम के इस ऐलान के बाद से सूबे में खींचतान जारी है.

'लोगों को नहीं पता NRC का मतलब'
NRC मुद्दे पर जहां सभी विरोधी दल अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं. वहीं खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. NRC पर दुष्यंत चौटाला के विरोध पर उन्होंने कहा कि इन लोगों को पता ही नहीं NRC का मतलब क्या है.

'NRC का मतलब हिंदू-मुस्लिम नहीं होता'
अनिल विज ने NRC का मतलब समझाते हुए कहा कि इसका मतलब हिंदू-मुस्लिम नहीं होता. इसका मतलब नेशनल एंड आउट साइड नेशन होता है. जिससे आप देख के बाहर के लोगों को पहचान सकते हैं.

दुष्यंत चौटाला के NRC को लेकर दिए गए बयान पर क्या बोले अनिल विज, देखें

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ऊपर करनी चाहिए कार्रवाई
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर NRC के मुद्दे पर कांग्रेस की राय एकमत नहीं है. एक तरफ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने NRC का समर्थन किया तो दूसरी तरफ कुमारी सैलजा ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि NRC को लेकर कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात से सहमत है, यदि पार्टी उनकी बात से सहमत नहीं है तो प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details