हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में देश के मुकाबले तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज- विज

गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ट्वीट करके बताया कि हरियाणा में प्रति मिलियन जनसंख्या पर कोरोना टेस्ट देश के 304 के मुकाबले 548 हैं. हरियाणा में कोरोना मामलों का डबलिंग रेट पूरे भारत के 7.5 दिनों के सामने 13.15 दिन है.

anil vij
anil vij

By

Published : Apr 21, 2020, 12:39 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. हमारे देश में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि देश के मुकाबले हरियाणा में कोरोना के मामले कम तेजी से बढ़ रहे हैं.

अनिल विज ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना वायरस के सभी मामलों में देश की रिकवरी दर 16.38 प्रतिशत के मुकाबले हरियाणा में रिकवरी दर 56.7 प्रतिशत है और प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी देश के मुकाबले तेजी से हो रही है. हरियाणा में अभी 108 कोरोना मरीज सक्रिय हैं और यहां मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु के 3.15% के मुकाबले 0.79% है.

ये भी पढ़ें-करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन

हरियाणा में प्रति मिलियन जनसंख्या पर टेस्ट देश के 304 के मुकाबले 548 हैं. हरियाणा में कोविड-19 के मरीजों का डबलिंग रेट पूरे भारत के 7.5 दिनों के सामन 13.15 दिन है.

बता दें कि दुनिया में इस समय कोरोना के 24 लाख 78 हजार से ज्यादा मामले हैं. जिनमें से 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमारे देश में कोरोना के 18,601 मामले हैं जिनमें से 3,252 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 590 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 254 कोरोना मरीजों में 127 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबादः कुम्हारों पर भी लॉकडाउन की मार, ठप हुआ मटके का कारोबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details