चंडीगढ़: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. हमारे देश में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि देश के मुकाबले हरियाणा में कोरोना के मामले कम तेजी से बढ़ रहे हैं.
अनिल विज ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना वायरस के सभी मामलों में देश की रिकवरी दर 16.38 प्रतिशत के मुकाबले हरियाणा में रिकवरी दर 56.7 प्रतिशत है और प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी देश के मुकाबले तेजी से हो रही है. हरियाणा में अभी 108 कोरोना मरीज सक्रिय हैं और यहां मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु के 3.15% के मुकाबले 0.79% है.
ये भी पढ़ें-करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन