चंडीगढ़:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति शान्तिपूर्ण और नियंत्रण में है. कानून और व्यवस्था के सभी मुद्दों को हरियाणा पुलिस द्वारा प्रभावी ढंग से और कानून अनुसार निपटाया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधायकों को जबरन वसूली के कॉल/धमकी मिलने की सूचना के बाद विधायकों की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मी प्रदान किए गए (Threats to MLAs in Haryana)हैं. विधायकों के सुरक्षाकर्मियों को एके 47 जैसे उन्नत हथियार भी प्रदान किए गए है.
गृह मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी सोमवार को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान (Monsoon session of Haryana Legislative Assembly) दी. गृह मंत्री ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का उत्तर देते हुए बताया कि हरियाणा में कुछ विधायकों को जबरन वसूली के कॉल/धमकी मिलने की सूचना मिली थी. इसकी सूचना मिलते ही संबंधित थाना क्षेत्र में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई और सदस्यों की सुरक्षा को बढ़ाया गया.
मंत्री विज ने बताया कि मामलों की जांच एसटीफ को सौंपी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता मिले और अन्य राज्यों की जांच/खुफिया एजेंसियों और केन्द्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित किया जा सके. यह भी पता चला कि न केवल हरियाणा के विधायकों को बल्कि अन्य राज्य के विधायकों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. उन्हें उम्मीद थी कि सदन के सदस्य बहुत ही गंभीरता से इस मामले को उठाएंगे.
सरकार ने गंभीरता से करवाई मामले की जांच अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र (Haryana Assembly Monsoon Session) के दौरान कहा कि हमने भी इस मामले को गंभीरता से ही लिया क्योंकि धमकी भरे कॉल दुबई के नंबर से आ रहे थे. जब हमने रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि एक अफगानी नागरिक सिम लेकर गया है. वहां से उसके बाद हमने आईपी एड्रेस को चेस करना शुरू किया जिससे पता चला कि यह कॉल फैसलाबाद से आ रही थी. आईपी एड्रेस को चेस करने के बाद पता चला कि इसके बिहार के कुछ लोगों के तार जुड़े हुए हैं. जबकि कुछ लोगों के तार महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं. इन लोगों से 55 एटीएम कार्ड, 98 सिम कार्ड, 24 मोबाइल फोन, 22 बैंक पासबुक बरामद की गई.
हरियाणा पुलिस ने तोड़ा इंटरनेशनल गैंग- गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने बताया कि जब इस पर काम शुरू किया गया तो पता चला कि पंजाब के तीन विधायक और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 2 विधायकों को भी इस प्रकार की धमकी भरी कॉल आई थी. जांच करने पर पता चला कि 864 लोगों के खाते चेक किए गए और 55 बैंक के खातों से 2 करोड़ 77 लाख 3 हजार 756 की राशि को निकाला गया. हमारी पुलिस ने इंटरनेशनल गैंग को तोड़ने का काम किया.