हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के विधायकों का घर पर जाकर किया जाएगा कोरोना टेस्ट- अनिल विज - Anil Vij instructions civil surgeons

24 अगस्त को विधानसभा प्रांगण में कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा. जिसमें विधायक, अधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार अपना कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे. वहीं स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जन्स को अपने क्षेत्रों के विधायकों का कोराना टेस्ट उनके घर जाकर करने के निर्देश दिए हैं.

Anil Vij gave instructions to civil surgeons regarding the corona virus
अनिल विज ने दिए सिविल सर्जन्स को विधायकों के कोरोना टेस्ट घर पर जाकर करने के निर्देश

By

Published : Aug 20, 2020, 11:41 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 24 अगस्त को विधानसभा प्रांगण में कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा. जिसमें विधायक, अधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार अपना कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे. विज ने कहा कि 26 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की सुरक्षा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

इसके अलावा प्रदेश के सभी सिविल सर्जन्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों के विधायकों का कोराना टेस्ट उनके घर जाकर करें. विज ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मेहनत से मरीजों का उपचार करने में लगी हुई है. जिसके चलते कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है.

इसके फलस्वरूप प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 84 प्रतिशत है और मृत्यु दर मात्र 1.1 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों में एंटी बॉडी की पड़ताल करने के लिए प्रत्येक जिले के 850 लोगों में सीरो सर्वे करवाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अंतर्गत जिलों के गांव में 550 और शहरों में 300 लोगों की जांच करवाई जाएगी.

गृह मंत्री ने कहा कि दुनिया में कोरोना की अभी तक कोई दवाई तैयार नहीं हुई है. इसलिए सभी को चाहिए कि वे घरों से निकलते समय मास्क पहने एवं दो गज की दूरी बनाए रखें. वहीं पुलिस को भी हिदायत दी गई है कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान किए जाएं.

ये भी पढ़ें:चंद घंटों की बारिश ने खोली गुरुग्राम प्रशासन की पोल, पूरे शहर में हुआ भारी जलभराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details