चंडीगढ़: गृह विभाग से सीआईडी को अलग करने की तैयारी को लेकर गृह मंत्री अनिल विज साफ तौर पर ना खुश दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में उन्होंने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर सीआईडी गृह विभाग से बाहर की जाती है तो ये विभाग बगैर आंख, कान वाले एक व्यक्ति के तौर पर हो जाएगा.
मुख्यमंत्री को अधिकार- विज
हालांकि विज ने अपनी प्रतिक्रिया को संतुलित रखते हुए कहा कि संसदीय प्रणाली में मुख्यमंत्री को अधिकार है कि वो किसी भी विभाग को अपने नजरिया से चला सकते हैं. मुख्यमंत्री सीआईडी को गृह विभाग से अलग करके स्वतंत्र विभाग बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीआईडी के कामकाज में सुधार के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी की अधिसूचना जारी कर दी है. कमेटी अपना काम करने में लग गई है.
विज ने इससे पहले मंगलवार को एक बयान में कहा था कि सीआईडी को लेकर चल रही भागम-भाग के पीछे कोई अलग ही इरादा लगता है. सीआईडी मुख्यमंत्री के अधीन है या गृह मंत्री के अधीन है इस मुद्दे पर एक बहस सियासी और प्रशासनिक हलकों में इस समय चल रही है. इसी दौरान हरियाणा सरकार और विधानसभा की वेबसाइट पर सीआईडी को मुख्यमंत्री के अधीन दिखाया गया और बाद में इस सूचना को हटा भी लिया गया.