चंडीगढ़ः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब कांग्रेस के नाराज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को एक सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि वैसे तो ये नवजोत सिद्धू का निजी मामला है लेकिन मेरी उनको एक सलाह है कि बार-बार पार्टी बदलकर उन्हें खराब ना करें. इससे अच्छा होगा कि वो अपनी अलग पार्टी बना लें. आपको बता दें कि नवजोत सिद्धू अपनी पार्टी कांग्रेस से काफी दिन से नाराज चल रहे हैं.
उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए पंजाब कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली में लगातार आना-जाना लगा रहा है. हरीश रावत से लेकर प्रियंका गांधी तक इस मामले पर लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसका कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है. इसके अलावा नवजोत सिद्धू ने मंगलवार को एक ट्वीट से नई चर्चा छेड़ दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा उनके विजन को पहचाना है.