चंडीगढ़: हरियाणा सरकार रविवार से प्रदेश में अमृत सरोवर मिशन (Amrit Sarovar Mission) की शुरुआत कर रही है. सोनीपत मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) गांव नाहरा में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में इस मिशन की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इस मिशन के तहत सरकार तालाबों का नवीनीकरण, विकास एवं गंदे पानी का प्रबंधन किया जायेगा. जिस पर करीब 900 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. इस दौरान प्रदेश में कम से कम 1 एकड़ वाले 75 तालाबों का निर्माण या फिर उनका नवीनीकरण किया जाएगा.
ईटीवी भारत से बातचीत में पंचायती मंत्री देवेंद्र बबली ने बताया कि ये पूरे देश में और प्रदेश में तालाबों के नवीनीकरण को लेकर योजना है. यह भारतीय प्रधानमंत्री की घोषणा है, जिसकी उन्होंने 24 अप्रैल 2022 को पंचायती राज दिवस के मौके पर घोषणा की थी. जिसके तहत देश भर में अमृत सरोवर मिशन आरंभ किया जा रहा है. हरियाणा में योजना 1 मई यानि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर शुरू होगी. जिसमें खुद मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. हरियाणा में इसकी 1 मई से विधिवत शुरुआत होगी. इसके तहत हरियाणा के जो जोहड़ हैं उनके नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है.
बबली ने कहा कि 1 मई को होने वाले इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 1650 तालाबों को चिन्हित किया गया है. 1 मई को सोनीपत जिले के नाहरा गांव में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. हरियाणा के सभी मंत्री, सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे. इसी दिन प्रदेश की सभी 10 लोकसभा एवं 90 विधानसभा क्षेत्रों के एक-एक गांव से 'अमृत सरोवर मिशन' की शुरूआत की जाएगी. इस मिशन का पहला चरण 15 अगस्त, 2023 तक पूरा किया जाना है.