चंडीगढ़: बीजेपी हरियाणा में 75 सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही है और अपने इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोदी-शाह प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी हरियाणा के चार अलग-अलग हिस्सों में 14, 15 और 18 अक्टूबर को बड़ी रैलियां करेंगे, जबकि बीजेपी अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 और 14 अक्टूबर को दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए आठ बड़ी रैलियां करेंगे.
'शाह' का शंखनाद
बीजेपी की हरियाणा इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से रोहतक में रोड शो करने का समय भी मांग रखा है. दशहरे से अगले दिन 9 अक्टूबर को अमित शाह हरियाणा आएंगे. उस दिन वो कैथल में पुंडरी, गुहला-चीका और कैथल विधानसभाओं के लिए एक संयुक्त रैली करेंगे.
हरियाणा में बीजेपी की संयुक्त रैलियां
जिसके बाद दोपहर को बरवाला में हांसी, बरवाला और उकलाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी, जबकि दोपहर बाद लोहारू में तोशाम, बाढडा और लोहारू की संयुक्त रैली होगी. शाम 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष महम पहुंचेंगे जहां महम, कलानौर और गढी-सांपला कलोई विधानसभा की संयुक्त रैली होगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव मैदान में 1168 उम्मीदवार