हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव: अमित शाह कल से संभालेंगे प्रचार की कमान, हरियाणा में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां

हरियाणा विधानसभा चुनाव का रण शुरू हो चुका है और सभी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया हैं. इसी कड़ी में बीजेपी भी जनता को साधने की कोशिश में है. बीजेपी के दिग्गज नेता अब ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करने को तैयार हैं. कल अमित शाह हरियाणा में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं.

अमित शाह

By

Published : Oct 8, 2019, 8:27 AM IST

चंडीगढ़: बीजेपी हरियाणा में 75 सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही है और अपने इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोदी-शाह प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी हरियाणा के चार अलग-अलग हिस्सों में 14, 15 और 18 अक्टूबर को बड़ी रैलियां करेंगे, जबकि बीजेपी अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 और 14 अक्टूबर को दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए आठ बड़ी रैलियां करेंगे.

'शाह' का शंखनाद
बीजेपी की हरियाणा इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से रोहतक में रोड शो करने का समय भी मांग रखा है. दशहरे से अगले दिन 9 अक्टूबर को अमित शाह हरियाणा आएंगे. उस दिन वो कैथल में पुंडरी, गुहला-चीका और कैथल विधानसभाओं के लिए एक संयुक्त रैली करेंगे.

हरियाणा में बीजेपी की संयुक्त रैलियां
जिसके बाद दोपहर को बरवाला में हांसी, बरवाला और उकलाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी, जबकि दोपहर बाद लोहारू में तोशाम, बाढडा और लोहारू की संयुक्त रैली होगी. शाम 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष महम पहुंचेंगे जहां महम, कलानौर और गढी-सांपला कलोई विधानसभा की संयुक्त रैली होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव मैदान में 1168 उम्मीदवार

14 अक्टूबर को दोबारा 'शाह' आएंगे हरियाणा
इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह14 अक्टूबर को दोबारा हरियाणा आएंगे. उस दिन टोहाना में रतिया, टोहाना और नरवाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी, जबकि दोपहर 1:00 बजे पंचकूला में कालका और पंचकूला विधानसभा की संयुक्त रैली होगी. इसके बाद ढाई बजे वे करनाल पहुंचेंगे. जहां वे करनाल, इंद्री, असंध और नीलोखेडी विधानसभाओं को कवर करते हुए रैली करेंगे.

उसके बाद शाह बादशाहपुर पहुंचेंगे जहां गुरूग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और बादली विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं 11 अक्टूबर को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हरियाणा के दौरे पर होंगे.

जेपी नड्डा का कार्यक्रम
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 अक्टूबर को हरियाणा आएंगे. उस दिन वो चार रैलियों को संबोधित करेंगे.

  • पहली रैली सुबह 11 बजे डबवाली
  • 12.45 बजे रनियां
  • 1.55 बजे कालावांली
  • अंतिम रैली 4.05 बजे पटौदी में होगी.

सीएम योगी का कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को हरियाणा आएंगे. उस दिन योगी कालका, नारायणढ, जुलाना और सोनीपत में गरजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details