चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 30 जुलाई को चंडीगढ़ दौरे (Amit Shah Chandigarh Visit) पर रहेंगे. चंडीगढ़ दौरे पर अमित शाह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इनमें सबसे अहम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (National Meet on Drug Trafficking) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मलेन है. इसके अलावा वो चंडीगढ़ में अमित शाह कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसमें सरकारी मॉडल हाई स्कूल मौली जागरण की 11 करोड़ की लागत से बनी स्कूल की बिल्डिंग भी शामिल है.
ड्रग तस्करी पर राष्ट्रीय सम्मेलन -अमित शाह सुबह 10 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वो सीधे सेक्टर-6 स्थित पंजाब राजभवन पहुंचेंगे. जहां(Narcotics Control Bureau (NCB) के मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत (Amit Shah to attend national meet on drug trafficking) करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह करीब सवा दस बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा.
उत्तर भारतीय राज्यों के सीएम, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक- लंच के बाद पंजाब राजभवन में ही दोपहर 3 से 4 बजे के बीच मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों के साथ उनकी बैठक होगी. इस बैठक में चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इनमें मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिवों के साथ पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे. जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री 4:30 बजे मौलीजगरा जायेंगे.