हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दामाद की दलाली वाली सरकार चाहते हैं या भ्रष्टाचार मुक्त? - अमित शाह - बीजेपी रैली तिगांव

अमित शाह ने गांधी परिवार और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि एक ओर अपने परिवार की चिंता करने वाली कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर देश के लिए जान देने वाले कार्यकर्ताओं की भारतीय जनता पार्टी है.

तिगांव में शाह ने भरी हुंकार

By

Published : Oct 16, 2019, 9:26 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:55 PM IST

चंडीगढ़:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के फरीदाबाद और पानीपत में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी जीते और उन्होंने पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 हटाकर जनता की सालों की ख्वाहिश को पूरा कर दिया. साथ ही शाह ने यह भी कहा कि आप हरियाणा में भ्रष्टाचार करने वाली, गांधी परिवार के दामाद की दलाली करने वाली सरकार चाहते हैं या भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहते हैं?

'राष्ट्रवाद की बात आती है कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है'

तिगांव में कांग्रेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश से ज्यादा सत्ता प्यारी है वो सिर्फ वोट बैंक के लिए काम करती है. शाह ने कहा कि जब हमने सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो राहुल गांधी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आप जवानों के खून की दलाली करते हैं. धारा 370 को लेकर शाह ने कहा कि जब भी राष्ट्रवाद की बात आती है कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है.

'गांधी परिवार के दामाद के लिए खाई जमीन'

इतना ही नहीं शाह ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा साहब जब सत्ता में थे तो गांधी परिवार के दामाद के लिए हरियाणा के किसान की जमीन खा गए.

21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का वो मुख्यमंत्री जिसने 'ताऊ' बने रहने के लिए ठुकरा दी पीएम की कुर्सी!

फरीदाबाद के बाद गृहमंत्री अमित शाह पानीपत पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरा.

पानीपत में शाह के संबोधन की मुख्य बातें:

  • 'हमारा 5 साल का कार्यकाल कांग्रेस के 50 साल के कार्यकाल से बेहतर'
  • 'धारा 370 पर अपना स्टैंड साफ करे कांग्रेस'
  • 'मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार कम किया'
  • 'मनोहर लाल ने हरियाणा को आगे ले जाने का काम किया'
  • 'हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि'
  • 'हमारे कामों की फेहरिस्त लंबी है'
  • 'हुड्डा के कार्यकाल में प्रदेश में भ्रष्टाचार था'
  • मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार खत्म किया
  • हमने हरियाणा को केरोसिन मुक्त बनाया'
Last Updated : Oct 16, 2019, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details