हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद - haryana corona virus colleges closed

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा के सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ नियमित ड्यूटी पर रहेंगे.

haryana colleges closed
haryana colleges closed

By

Published : Mar 13, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 6:36 PM IST

पंचकूला: हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के चलते प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. 13 मार्च को हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग द्वारा सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया है. हालांकि टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ नियमित ड्यूटी पर रहेंगे.

हरियाणा में कोरोना महामारी घोषित

बता दें कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य था, जिसने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था. हरियाणा के बाद केरल और दिल्ली ने भी इस वायरस को महामारी घोषित किया है. इनके अलावा उत्तर प्रदेश ने महामारी के कुछ एक्ट को लागू किया है.

हरियाणा में कोरोना के कारण 31 मार्च तक हरियाणा के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद.

देश में कोरोना से हो चुकी है पहली मौत

देश में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है. दो दिन पहले कर्नाटक में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, जो सऊदी अरब से लौटा था. उसके टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. हरियाणा में कोरोना वायरस को गुरुवार को ही महामारी घोषित कर दिया था. यह 1 साल की अवधि के लिए मान्य रहेगा. एतिहातन हरियाणा में 31 मार्च तक सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटियों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा के सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः-हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी किया घोषित

बता दें कि कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है. वहीं, पूरे देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 76 तक पहुंच गया है. वहीं, पूरे विश्व में 1,34,679 लोग संक्रमित हैं और 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. WHO के मुताबिक गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हो गई है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 6:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details