पानीपत:पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर हुए धमाके (Mohali Attack) के बाद हरियाणा में भी पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसके चलते हरियाणा पुलिस ने पानीपत में भी सभी रेलवे स्टेशनों, जिला सचिवालय कोर्ट, बस स्टैंड पर सुरक्षा बढ़ा दी है. आने-जाने वाले सभी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से बुधवार को करनाल के मधुबन से भी बम निरोधक दस्ता पानीपत लघु सचिवालय पहुंचा. बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्कॉयड टीम भी मौजूद रही.
बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कॉयड टीम ने पानीपत लघु सचिवालय (Panipat Mini Secretariat), जिला कोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा इंचार्ज प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में अलर्ट के बाद पानीपत जिले की सुरक्षा की जांच करने के लिए एक अलग से टीम बनाई गई है. इस टीम में उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं जो सुरक्षा के प्रबंधों की जानकारी ले रहे हैं. हर जगह पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है पुलिस की कड़ी निगरानी है. आने-जाने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
दरअसल 9 मई को शाम करीब 7:45 बजे मोहाली के सेक्टर 77 में अत्यधिक सुरक्षा वाली इमारत की तीसरी मंजिल पर रॉकेट संचालितग्रेनेड यानि आरपीजी (Rocket propelled grenade) से हमला किया गया था. इस हमले में बिल्डिंग की एक खिड़की टूट गई थी. जिसके बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया. इस मामले में हमलावरों की मदद करने वाले कुछ संदिग्धों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने कहा कि वो इसकी छानबीन में लगी है कि कैसे इस हमले को अंजाम दिया गया और इसकी कड़ी किससे जुड़ी है. हिरासत में लिए जाने वाले संदिग्ध की पहचान फरीदकोट निवासी निशान सिंह के रूप में हुई है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि उसने खुफिया विंग की इमारत पर हमला करने वाले लोगों को मदद मुहैया कराई थी.
ये भी पढ़ें-मोहाली ग्रेनेड हमला : हमलावरों की मदद के आरोप में एक गिरफ्तार