चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस की रिहर्सल, भारतीय फाइटर जेट्स ने आसमान में दिखाए करतब - सुखना लेक पर एयर शो
8 अक्टूबर को चंडीगढ़ में एयर फोर्स डे मनाया (Air Force Day in Chandigarh) जाएगा. इस एयरशो कार्यक्रम में अब बस एक दिन का वक्त बचा है. वहीं शहरवासी भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि चंडीगढ़ में पहली बार वायु सेना दिवस समारोह हो रहा है. भारतीय वायु सेना तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.
![चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस की रिहर्सल, भारतीय फाइटर जेट्स ने आसमान में दिखाए करतब Air Force Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16575141-thumbnail-3x2-cjj.jpg)
चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस (Air Force Day in Chandigarh) के उपलक्ष्य पर होने वाले एयर शो के लिए गुरुवार को फुल रिहर्सल की गई. इस दौरान एयरफोर्स के 80 से ज्यादा एयरक्राफ्ट और मालवाहक विमानों ने कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे करके दिखाए. सुखना लेक पर आयोजित हुए इस शो में हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे हुए थे.
सुखना लेक पर एयर शो (Air Show on Sukhna Lake) को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. पूरा नजारा देश भक्ति से भरा हुआ दिखाई दे रहा था. सुखना लेक पर यह फ्लाईपास्ट देश के 8 एयरबेस से हो रहा है. इस दौरान एयरफोर्स के जांबाज़ पायलटों ने एयर फोर्स के फाइटर विमानों के अलावा अन्य विमानों के जरिए कई तरह के करतब भी दिखाए.