हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस की रिहर्सल, भारतीय फाइटर जेट्स ने आसमान में दिखाए करतब - सुखना लेक पर एयर शो

8 अक्टूबर को चंडीगढ़ में एयर फोर्स डे मनाया (Air Force Day in Chandigarh) जाएगा. इस एयरशो कार्यक्रम में अब बस एक दिन का वक्त बचा है. वहीं शहरवासी भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि चंडीगढ़ में पहली बार वायु सेना दिवस समारोह हो रहा है. भारतीय वायु सेना तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.

Air Force Day in Chandigarh
चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस की रिहर्सल, भारतीय फाइटर जेट्स ने आसमान में दिखाए करतब

By

Published : Oct 7, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 12:26 PM IST

चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस (Air Force Day in Chandigarh) के उपलक्ष्य पर होने वाले एयर शो के लिए गुरुवार को फुल रिहर्सल की गई. इस दौरान एयरफोर्स के 80 से ज्यादा एयरक्राफ्ट और मालवाहक विमानों ने कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे करके दिखाए. सुखना लेक पर आयोजित हुए इस शो में हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे हुए थे.

सुखना लेक पर एयर शो (Air Show on Sukhna Lake) को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. पूरा नजारा देश भक्ति से भरा हुआ दिखाई दे रहा था. सुखना लेक पर यह फ्लाईपास्ट देश के 8 एयरबेस से हो रहा है. इस दौरान एयरफोर्स के जांबाज़ पायलटों ने एयर फोर्स के फाइटर विमानों के अलावा अन्य विमानों के जरिए कई तरह के करतब भी दिखाए.

चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस की रिहर्सल, भारतीय फाइटर जेट्स ने आसमान में दिखाए करतब
बात चाहे फिर चीनूक विमान की हो या फिर अन्य फाइटर विमानों की. चंडीगढ़ के आसमान पर इनकी कर चुनाव के बीच लोगों ने इसे एयर शो का जमकर आनंद लिया. वायु सेना के प्रचंड विमान ने भी इस दौरान अपने करतब दिखाए. वहीं फाइटर जेट तेजस आसमान में गरजते हुए सुखना लेक पर पहुंचे. बता दें कि 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस है. उससे पहले वीरवार को वायु सेना की ओर से फुल रिहर्सल की गई. 8 अक्टूबर को होने वाले इस एयर शो कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी चंडीगढ़ पहुंच रही (President Draupadi Murmu In Chandigarh) हैं. जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.शहर में आयोजित हो रहे इस एयर शो को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. क्योंकि त्यौहार की तैयारी सीजन में पहले से बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. वही इस बीच एयर शो को देखने के लिए भी लोग भारी संख्या में चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Last Updated : Oct 7, 2022, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details