हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'अग्निपथ योजना है बेहतरीन, विरोध करने की जगह इस योजना को समझें युवा' - अग्निपथ योजना

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बहुत अच्छी योजना है यह बात हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए (JP Dalal on Agneepath Scheme) कही. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए ये एक बेहतर अफसर है. उन्हें इसका विरोध करने की बजाए इसका समर्थन करना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

JP Dalal on Agneepath Scheme
अग्निपथ योजना है बेहतरीन, विरोध करने की जगह इस योजना को समझें युवा

By

Published : Jun 17, 2022, 8:53 AM IST

चंडीगढ़:केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना शुरू की गई है. जिसका बीजेपी नेता भरपूर समर्थन कर रहे हैं. हालांकि कई जगहों पर इस योजना का विरोध भी देखा जा रहा है. युवा सड़कों पर उतर कर इस योजना का विरोध रहें हैं. वहीं इस मामले पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बहुत अच्छी योजना है. इससे युवाओं को सेना में भर्ती होने का ज्यादा मौका (JP Dalal on Agneepath Scheme) मिलेगा.

जेपी दलाल ने कहा कि अगर सेना को 25,000 जवानों की जरूरत है तो सेना इस योजना के तहत 4 गुना युवाओं को भर्ती करेगी. जिसमें से सबसे बेहतरीन 25,000 युवाओं को 4 साल बाद सेना में नियमित कर दिया जाएगा और बाकी बचे युवाओं को रिलीज किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं (Agneepath Scheme in Haryana) है. क्योंकि इन युवाओं को पुलिस, पैरामिलिट्री और अन्य सेवाओं में भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.

कृषि मंत्री (Agriculture Minister JP Dalal) ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कह चुके हैं कि वह अभिनव ब्यूरो को पूरा सम्मान व हर क्षेत्र में प्राथमिकता देंगे. ऐसे में युवाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सेना में 4 साल रहते हुए उन्हें अच्छी सैलरी दी जाएगी. 4 साल के बाद उन्हें 11 लाख रुपए दिए जाएंगे और सेना की ओर से उन्हें पूरी तरह से ट्रेंड किया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में पहले से ही ऐसी योजनाएं चल रही हैं. उन्होंने कहा कि योजना के तहत सेना में नौकरियों को कम नहीं किया जा रहा बल्कि नौकरियां जितनी पहले थी उतनी ही रहेंगी. जो युवा इस योजना का विरोध कर रहे हैं, उन्हें इसके बारे में समझना चाहिए. क्योंकि यह योजना उनके लिए बेहतरीन है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अग्निपथ पर बवाल, पलवल में फूंकी गाड़ियां, रेवाड़ी में लाठीचार्ज, रोहतक में युवक ने फांसी लगाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details