चंडीगढ़: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने साफ कर दिया था कि जांच पड़ताल में जहां-जहां कमी मिली है सभी को नोटिस तो जारी होगा ही साथ ही उनसे सरकार को हुए इस घाटे की ब्याज सहित रकम भी वसूली जाएगी.
भविष्य में इस तरह का कोई नुकसान ना हो इसके लिए अब विभाग सतर्क है और आगे की तैयारी विभाग की ओर से कर ली गई है. पीके दास ने बताया कि आने वाले वर्षों में सरकार और विभाग एहतियात बरतने के लिए कई अहम कदम उठाएगी. खरीद तंत्र को और अधिक मजबूत किया जाएगा, पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए धान को मंडियों से मील परिसर तक पहुंचाने का कार्य अब खुद विभाग द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन