हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा मामला: 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सभी आरोपी, 13 में से 9 हरियाणा के - haryana news

रविवार को राधास्वामी सत्संग भवन परौर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए 13 युवकों को गिरफ्तार किया था. सभी युवकों को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इनमें से 9 युवक हरियाणा से संबंध रखते हैं.

पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा मामला

By

Published : Aug 13, 2019, 9:24 AM IST

धर्मशाला/चंडीगढ़:पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में दूसरों की जगह पेपर देने और इलेक्ट्रोनिक उपकरण का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार युवकों को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं, एसआईटी टीम ने कई और युवकों को भी पूछताछ के लिए डिटेन किया है.

पांच दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी

बता दें कि गिरफ्तार किए गए सभी 13 आरोपियों को सोमवार को पालमपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. मामले का मुख्य सरगना ज्वाली निवासी युवक अभी भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. गिरफ्तार किए गए 13 युवकों से की गई पूछताछ के बाद जिला पुलिस ने ज्वाली निवासी मुख्य आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर 11 लाख 15 हजार रुपये की राशि बरामद की है.

नेटवर्क के संबंध में पूछताछ

एसआईटी टीम ने इस नेटवर्क से जुड़े तारों को सुलझाने के लिए आधा दर्जन युवाओं को पूछताछ के लिए डिटेन किया है, जिनसे नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.

9 आरोपियों का हरियाणा से संबंध

गौरतलब है कि रविवार को राधास्वामी सत्संग भवन परौर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान सीआईडी की टीम ने अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए युवकों को पकड़कर भवारना पुलिस के हवाले किया था. पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान कांगड़ा पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें से 3 जिला कांगड़ा के नूरपुर,1 उत्तर प्रदेश और 9 आरोपी हरियाणा से संबंध रखते हैं. गिरफ्तार किए गए हरियाणा के युवकों में:

  • अनुराग पुत्र पवन कुमार निवासी रोहतक
  • मनदीप पुत्र रमेर निवासी कुरुक्षेत्र
  • कुलदीप पुत्र रोशन लाल निवासी कलयात
  • सुभाष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी जींद
  • ओमबीर सिंह पुत्र बीर सिंह निवासी जिला भिवानी
  • जयदीप पुत्र रणधीर सिंह निवासी जिला पानीपत
  • अनूप सिंह पुत्र रण सिंह निवासी जिला सोनीपत

'जल्द ही होगी बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी'

डीआईजी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस भर्ती मामले में गठित एसआईटी ने 5-6 युवकों को पूछताछ के लिए डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्य सरगना की भी तलाश की जा रही है. जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details