चंडीगढ़: हरियाणा में किसानों की फसलों की बकाया पेमेंट पर राजनीति शुरू हो गई है. इनेलो नेता और विधायक अभय चौटाला इस मुद्दे को लेकर सिरसा के सचिवालय पर मंगलवार को धरना देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का बकाया पैसा सरकार नहीं दे देती उनका धरना जारी रहेगा. अभय चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार को निशाने पर लिया.
बकाया पेमेंट पर सरकार को घेरा
अभय चौटाला ने कहा कि पिछले साल 95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी, जबकि अभी तक 75 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है. अभय चौटाला ने कहा कि अब हरियाणा सरकार हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत पड़ोसी राज्यों के किसानों से खरीद करेगी और इसमें बड़ा गड़बड़झाला होगा. अभय चौटाला ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से सस्ते में गेहूं लेकर अपने चहेते लोगों से महंगे दाम पर सरकार खरीदेगी और फायदा पहुंचाएगी.
पेमेंट लेट करके ब्याज लिया जा रहा है- अभय
अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा में किसानों पर रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव डालती है जबकि बाहर के किसानों से हो रही खरीद का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होता. अभय ने आरोप लगाया कि किसानों की पेमेंट लेट करके बैंकों से ब्याज के नाम पर 100 करोड़ रुपये कमाया जा रहा है. इसमें कौन शामिल है. जल्द तथ्यों के साथ इसका खुलासा करेंगे.