चंडीगढ़: रजिस्ट्री घोटाले को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय सिंह चौटाला ने बिना नाम लिए उप मुख्यमंत्री और अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. अभय ने कहा सरकार के 8 महीने के कार्यकाल में हुए शराब घोटाला, धान घोटाला, सरसों घोटाला और अब रजिस्ट्री घोटाला एक ही विभाग के मंत्री की देखरेख में अंजाम दिए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन घोटालों पर अंकुश इसलिए नहीं लगा पा रहे हैं क्योंकि उन्हें सरकार चलानी है. वहीं अगर मुख्यमंत्री इन घोटालों पर अंकुश लगाने की कोशिश करते हैं तो ये लोग सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे. अभय ने कांग्रेस में चल रही बयानबाजियों को लेकर घेरा. वहीं किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जारी अध्यादेशों को अभय चौटाला ने किसानों का डेथ वारंट बताया.
'हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो'
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि सरकार रजिस्ट्री घोटाले को अनियमितता मानती है तो उन्हें इसकी जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज करवाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में 1199 जमीन की रजिस्ट्री हुई हैं. जिनमें हर रजिस्ट्री पर 2 से 10 लाख रुपये तक का लेनदेन हुआ है. फरीदाबाद के एक गांव में भी दो रजिस्ट्री हुई हैं जहां पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किसी भी तरह की रजिस्ट्री पर रोक लगाई हुई है.