हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जेल में बंद युवाओं की रिहाई पर सरकार ने की वादाखिलाफी: अभय चौटाला - जाट आरक्षण पर अभय चौटाला का बयान

पंजाब और हरियाणा विधानसभा के संयुक्त अधिवेशन में उठे जाट आरक्षण के मुद्दे पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए.

अभय चौटाला

By

Published : Nov 6, 2019, 6:57 PM IST

चंडीगढ़: साल 2016 के जाट आंदोलन आरक्षण के दौरान जेलों में बंद युवाओं की रिहाई के लिए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए हैं.

'सरकार नहीं उठा रही कोई कदम'
विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि कल विपक्षी दलों ने जाट समाज के युवाओं की रिहाई का मसला उठाया था. जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब नहीं दिया. इसको लेकर आज फिर उन्होंने युवाओं की राही का सवाल किया था कि सरकार जो समाज में भाईचारा बनाने की बात करती है. वो इन युवाओं की रिहाई को लेकर कोई कदम क्यों नहीं उठा रही.

जेल में बंद युवाओं की रिहाई पर अभय चौटाला ने क्या कहा, जानें

'बिना किसी मंत्री के कानून में संशोधन असंवैधानिक'
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी युवाओं को रिहाई की बात करती थी. लेकिन आज सरकार में आने के बाद मामले को न्यायिक बताकर अपना पल्ला झाड़ने में लगी हुई है. चौटाला ने कहा कि वर्तमान सरकार असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है. सरकार में फिलहाल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ही शपथ ली है. जबकि बिना किसी भी मंत्री के ही कानूनों में संशोधन असंवैधानिक है.

'550वें प्रकाश पर्व से मिलती है प्रेरणा'
वहीं अभय चौटाल ने पंजाब और हरियाणा विधानसभा के संयुक्त अधिवेशन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से सभी को प्रेरणा मिलती है. गुरु नानक देव की शिक्षाएं आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: 550वां प्रकाश पर्व: एक सदन में पंजाब-हरियाणा के विधायक, उप राष्ट्रपति भी ऐतिहासिक पल के गवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details