हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Panchang 31 August : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, मंगलवार को बन रहा ये संयोग - आज के शुभ चौघड़िये

आज का पंचांग 31 अगस्त 2021 (Aaj ka Panchang 31 August) मंगलवार दिन, शुभ मास-भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Subh Muhurat) और अशुभ समय (Rahukal).

aaj-ka-panchang-31-august-shubh-muhurat-rahu-kaal-grah-nakshatra-and-shubh-choghadiya-today
Panchang 31 August : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, मंगलवार को बन रहा ये संयोग

By

Published : Aug 31, 2021, 7:20 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) :आज दिनांक 31 अगस्त 2021 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि शुभ तिथि शुभ तिथि नवमी रिक्ता संज्ञक तिथि रात्रि 4 बजकर 24 मिनट तक रहेगी.

नवमी तिथि का महत्व :नवमी तिथि को विवाह आदि मांगलिक विवाह कार्य इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं. नवमी तिथि में जन्मे जातक धनवान, भाग्यवान, गुणवान और पराक्रमी होते हैं.

पढ़ें-Horoscope Today 31 August 2021 राशिफल : वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु राशि वालों को धन लाभ की संभावना

शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : रोहिणी 'ध्रुव-उर्ध्वमुख' संज्ञक नक्षत्र प्रातः 9 बजकर 44 मिनट तक तत्पश्चात मृगशिर 'मृदु' संज्ञक नक्षत्र रहेगा. रोहिणी नक्षत्र में यथा आवश्यक विवाह, धन संचय, देव ग्रह, देव कृत्य इत्यादि कार्य सिद्ध होते हैं. रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक जनप्रिय, सुमार्ग पर चलने वाला, सुन्दर, धनवान और बुद्धिमान होता है.

चन्द्रमा की स्थिति (Moon) :चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन वृषभ राशि में संचार करेगा.

व्रतोत्सव (Vratotsav) : गोगा नवमी, नन्दोत्स्व, रोहिणी व्रत.

राहुकाल (Rahukal) : दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक.

दिशाशूल : मंगलवार को उत्तर दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से गुड़ खा कर निकलें.

आज के शुभ चौघड़िये :प्रातः 9.18 मिनट से दोपहर 02.02 मिनट तक चर, लाभ, अमृत का और दोपहर 3.36 मिनट से सायं 5.11 तक शुभ का चौघड़िया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details