आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) :आज दिनांक 31 अगस्त 2021 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि शुभ तिथि शुभ तिथि नवमी रिक्ता संज्ञक तिथि रात्रि 4 बजकर 24 मिनट तक रहेगी.
नवमी तिथि का महत्व :नवमी तिथि को विवाह आदि मांगलिक विवाह कार्य इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं. नवमी तिथि में जन्मे जातक धनवान, भाग्यवान, गुणवान और पराक्रमी होते हैं.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : रोहिणी 'ध्रुव-उर्ध्वमुख' संज्ञक नक्षत्र प्रातः 9 बजकर 44 मिनट तक तत्पश्चात मृगशिर 'मृदु' संज्ञक नक्षत्र रहेगा. रोहिणी नक्षत्र में यथा आवश्यक विवाह, धन संचय, देव ग्रह, देव कृत्य इत्यादि कार्य सिद्ध होते हैं. रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक जनप्रिय, सुमार्ग पर चलने वाला, सुन्दर, धनवान और बुद्धिमान होता है.