आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) :आज दिनांक 1 सितंबर 2021 वार बुधवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि दशमी पूर्णा संज्ञक तिथि संपूर्ण दिन रात्रि रहेगी.
दशमी तिथि का महत्व : दशमी तिथि को विवाह आदि मांगलिक विवाह कार्य, गृह प्रवेश, यात्रा इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं. दशमी तिथि में जन्में जातक धनवान व बुद्धिवान, भाग्यवान होते हैं.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) :मृगशिर "मृदु" संज्ञक नक्षत्र दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक, तत्पश्चात आर्द्रा "तीक्ष्ण" संज्ञक नक्षत्र रहेगा. मृगशिर नक्षत्र में यथा आवश्यक मांगलिक कार्य, पौष्टिक, देवकृत्य इत्यादि कार्य सिद्ध होते हैं. मृगशिर नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक उत्साही, चपल, सुमार्ग पर चलने वाला, सुंदर, धनवान और बुद्धिमान होते हैं.
चन्द्रमा की स्थिति (Moon) :चन्द्रमा संपूर्ण दिन मिथुन राशि में संचार करेगा.