हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पिछले सीज़न में देरी से हुई आढ़त व मजदूरी के भुगतान पर आढ़तियों को मिलेगा ब्याज- CM - हरियाणा फसलों की खरीद

aadhti will get interest on late payment for the last season procurement in haryana
आज से ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया होगी शुरू- सीएम मनोहर लाल

By

Published : Apr 8, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 2:14 PM IST

12:02 April 08

आज से ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया होगी शुरू- सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़:हरियाणा में गेहूं और सरसों की खरीद एक अप्रैल से चल रही है. सरकार इस बार किसानों के खाते में डायरेक्ट पेमेंट का भुगतान कर रही है. ऐसे में आढती सरकार से नाराज़ हैं. इसलिए आज आढती प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं.

हड़ताल के दिन ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आढतियों को तोहफा दिया है. उन्होंने पिछले खरीद सीज़न में देरी से हुई आढत और मजदूरी के भुगतान पर आढतियों को ब्याज देने का ऐलान किया है. 

सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि आज से ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. साथ ही खातों को सत्यापन के लिए आढ़तियों के पास भेजा जा रहा है. इसी को लेकर सीएम ने आज सभी जिला उपायुक्तों के साथ रबी खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की और खरीद व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-गोहाना अनाज मंडी में आढ़तियों ने किया प्रदर्शन, खरीद प्रक्रिया को रखा बंद

Last Updated : Apr 8, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details