चंडीगढ़: मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रीता यादव की एक साल पहले संदीप नामक युवक से शादी हुई थी. जिसके घर वाले लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. जिससे तंग आकर महिला ने शुक्रवार देर शाम को घर वालों के बाहर मार्केट जाने के बाद फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया.
वुमेन डे के दिन 25 वर्षीय महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, दहेज से प्रताड़ना के चलते उठाया कदम - दहेज
राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-46 में एक महिला ने शुक्रवार की देर शाम फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय रीता यादव के रूप में हुई है.
फाइल फोटो
जब घर वाले लौट कर आए तो अंदर से दरवाजा बंद था. काफी आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हालांकि महिला के रिश्तेदार उमाशंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि रीता के ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है. वहीं पुलिस अभी हर पहलू पर जांच कर रही है.