हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए आगे आया अंबाला का ये शख्स

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए अंबाला का युवक आगे आया है. युवक ने खेल मंत्री को कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल अपने शरीर पर किए जाने का शपथ पत्र सौंपा है.

a man submitted an affidavit to Sports Minister regarding the trial of covid-19 vaccine on his body
a man submitted an affidavit to Sports Minister regarding the trial of covid-19 vaccine on his body

By

Published : Jul 31, 2020, 7:35 PM IST

चंडीगढ़: खेल मंत्री संदीप सिंह को अंबाला छावनी, निवासी पवनदीप सिंह ने कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रायल अपने शरीर पर किए जाने का शपथ पत्र सौंपा है. खेल मंत्री ने पवनदीप सिंह के इस साहसिक कदम की प्रशंसा की और कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसे सभी को मिलकर जीतना है और इस विपदा का सामना बुलंद हौसलों से किया जा रहा है.

संदीप सिंह ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रायल अपने शरीर पर करवाने के लिए स्वेच्छा से अनेक लोग आगे आ रहे हैं. उनका इस नेक कार्य के लिए जितना भी आभार व्यक्त किया जाए, वो कम है. खेलमंत्री के निवास स्थान पर शपथ पत्र देते हुए पवनदीप सिंह ने कहा कि वे इस वैक्सीन का परीक्षण अपने शरीर पर समाज हित में करवा रहे हैं.

खेले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित रोगियों की रिकवरी दर में लगातार इजाफा हो रहा है और मृत्यु दर में भी गिरावट आई है. जून के महीने में रिकवरी दर 44.78 प्रतिशत थी, जो जुलाई के अंत तक 77.46 प्रतिशत हो गई है. ये राष्ट्रीय रिकवरी दर 63.53 प्रतिशत से अधिक है. कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी भी दी जा रही है. महामारी से बेहतर ढंग से निपटने के लिए राज्य में मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से होम आइसोलेशन के तहत मामलों की निगरानी तथा जरूरतमंद वर्गों के लोगों के सघन सर्वेक्षण आदि समेत अनेक कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खबर का असर, मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी के लिए 5 लाख रुपये मदद का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details