हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़: 12 अप्रैल से होंगे 9वीं और 11वीं के ऑफलाइन एग्जाम, डेटशीट जारी - चंडीगढ़ शिक्षा विभाग न्यूज

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं क्लास के ऑफलाइन एग्जाम 12 से 17 अप्रैल के बीच होंगे. इसके लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने डेटशीट जारी कर दी है.

Chandigarh
Chandigarh

By

Published : Apr 9, 2021, 7:12 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के चलते चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 22 मार्च को स्थगित हुए 9वीं और 11वीं क्लास के ऑफलाइन एग्जाम अब 12 से 17 अप्रैल के बीच होंगे. इसके लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने डेटशीट जारी कर दी है.

डेटशीट के अनुसार दोनों कक्षाओं का एक पेपर एक ही दिन हाेगा, बाकि चार पेपर अलग-अलग दिनों में आयोजित होंगे. 12 अप्रैल से होने वाले एग्जाम कोरोना नियमों का पालन करते हुए होंगे. जिसमें एक कमरे में मात्र 15 स्टूडेंट्स को ही बिठाया जा सकता है.

ये भी पढ़े- HC ने पुलिस से छीना समानांतर जांच का अधिकार, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के गृह सचिवल को आदेश जारी

इसके अलावा यदि स्कूल में बच्चों की संख्या ज्यादा है तो पेपर डबल शिफ्ट में लिया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के पेपर सेंट्रलाइज हो रहे हैं. इसमें एक दिन में सभी स्कूलों में एक ही पेपर होगा और उसके साथ ही प्रश्न पत्र भी चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा तैयार करके जारी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details