चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं मंगलवार को चंडीगढ़ में 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2305 हो गई है.
मंगलवार को मिले नए मरीजों में आठ मरीज अकेले सेक्टर-40 और पांच मरीज सेक्टर-61 से मिले हैं. वहीं मंगलवार को 60 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिनमें से 48 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है.