हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ पहुंचे अमेरिका से आए 87 भारतीय, बोले- भारत में अमेरिका से बेहतर हालात - Indians came from America Chandigarh

अमेरिका से 87 लोग एयर इंडिया के विशेष विमान से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे हैं. इस विमान से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लोग आए हैं.

87 nri come from america in Chandigarh
अमेरिका से 87 लोग पहुंचे चंडीगढ़

By

Published : May 22, 2020, 5:42 PM IST

चंडीगढ़: एयर इंडिया का विशेष विमान शुक्रवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा. जिसमें अमेरिका से 87 लोगों को चंडीगढ़ लाया गया. इस विमान ने न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी. जिसके बाद इसे पहले दिल्ली लाया गया और दिल्ली के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतारा गया. इन सभी लोगों का चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेडिकल से किया गया. जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए.

विशेष विमान से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लोग आए हैं. जो अमेरिका में फंसे हुए थे. इस विमान में पंजाब के 62, हिमाचल के 9, चंडीगढ़ और हरियाणा के 7-7 और उत्तराखंड से 2 लोग चंडीगढ़ पहुंचे हैं.

चंडीगढ़ पहुंचे अमेरिका से आए 87 भारतीय

'भारत में अमेरिका से बेहतर हालात'

चंडीगढ़ पहुंचने पर लोगों ने बताया कि भारत में अमेरिका से ज्यादा अच्छे हालात हैं. क्योंकि यहां लोग सरकारी नियमों का गंभीरता से पालन कर रहे हैं. लेकिन अमेरिका में लोगों ने नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया. जिस वजह से वहां पर कोरोना वायरस ज्यादा बढ़ गया है.

उन्होंने कहा कि भारत के लोग प्रधानमंत्री मोदी की बातों को मानते हैं. उनका पालन भी करते हैं. लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं है. इसके अलावा वहां पर बहुत से भारतीय फंसे हुए हैं, जो भारत वापस लौटना चाहते हैं.

एक अन्य यात्री ने कहा कि अमेरिका के लोग सरकारी नियमों का गंभीरता से पालन नहीं करते.अपनी मर्जी से रह रहे हैं और इसी वजह से वहां कोरोना के मरीज इतने ज्यादा बढ़ गए. उन्होंने कहा कि वे 6 साल से अमेरिका में रह रहे थे लेकिन अब उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा.

इन सभी लोगों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इनके गृह जिलों तक लेकर जाया जाएगा. जहां पर इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें अपने-अपने घर भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जींद में शुरू हुए बायोगैस पावर प्लांट से होगा 85 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन, प्रदूषण भी होगा कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details