चंडीगढ़: एयर इंडिया का विशेष विमान शुक्रवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा. जिसमें अमेरिका से 87 लोगों को चंडीगढ़ लाया गया. इस विमान ने न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी. जिसके बाद इसे पहले दिल्ली लाया गया और दिल्ली के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतारा गया. इन सभी लोगों का चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेडिकल से किया गया. जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए.
विशेष विमान से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लोग आए हैं. जो अमेरिका में फंसे हुए थे. इस विमान में पंजाब के 62, हिमाचल के 9, चंडीगढ़ और हरियाणा के 7-7 और उत्तराखंड से 2 लोग चंडीगढ़ पहुंचे हैं.
'भारत में अमेरिका से बेहतर हालात'
चंडीगढ़ पहुंचने पर लोगों ने बताया कि भारत में अमेरिका से ज्यादा अच्छे हालात हैं. क्योंकि यहां लोग सरकारी नियमों का गंभीरता से पालन कर रहे हैं. लेकिन अमेरिका में लोगों ने नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया. जिस वजह से वहां पर कोरोना वायरस ज्यादा बढ़ गया है.