चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को तो चंडीगढ़ में 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1751 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 700 है.
वहीं सेक्टर-21 के रहने वाले जिस व्यक्ति ने आत्महत्या की है उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि, बीती 10 अगस्त को सेक्टर-21 में 34 साल के व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. जिसके बाद कोरोना टेस्ट के लिए मृतक के सैंपल लिए गए थे. बुधवार को सैंपल रिपोर्ट से उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. इस तरह चंडीगढ़ में मरने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.