हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना से सात मरीजों की मौत, 170 नए केस मिले

चंडीगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रविवार को चंडीगढ़ में जहां 170 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो वहीं 7 लोगों की मौत भी हुई है.

chandigarh corona update
chandigarh corona update

By

Published : Aug 30, 2020, 8:21 PM IST

चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं रविवार को चंडीगढ़ में 170 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 4155 हो गई है.

रविवार को 7 लोगों की हुई मौत

रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना का कहर देखने को मिला. रविवार को एक ही दिन में चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से सात लोगों की मौत हो गई जिनमें हेलो माजरा की रहने वाली 9 साल की बच्ची भी शामिल है. जिले में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 52 हो गया है.

रविवार को मिले ने मरीजों के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4155 हो गई है जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1855 है. इसके अलावा रविवार को 48 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2296 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस गांव में लोगों को मरने के बाद भी नहीं मिलता अपनों का कंधा, पर क्यों?

चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 29,864 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 25,460 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 158 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है जबकि 91 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details