हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ई-उपचार प्रणाली से जुड़ेंगे प्रदेश के लगभग 600 स्वास्थ्य केंद्र, मरीज ऑनलाइन ले सकेंगे डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट - चंडीगढ़ न्यूज

हरियाणा के लोग जल्द ही ऑनलाइन प्रदेश भरके किसी भी सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे. साथ ही उनके इलाज का डिटेल भी ऑनलाइन उपलब्ध होगा.

आलनाइल पोर्टल सरकारी अस्पताल हरियाणा
health minister anil vij meeting

By

Published : Feb 19, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:36 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के लगभग 600 स्वास्थ्य केन्द्रों को ई-उपचार प्रणाली से जोड़ा जाएगा. इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी शामिल होंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रणाली से जुडने के लिए शीघ्र ही एक मोबाइल ऐप बनाया जाए जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही चिकित्सक से मिलने का समय तय कर सकेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मरीजों की जांच रिपोर्ट को एसएमएस या ऑनलाइन तरीके से भेजना सुनिश्चित करें. इसके अलावा चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बताई गई दवाइयों तथा टैस्ट का रिकार्ड भी ऑनलाइन रखने को कहा गया है.

अनिल विज ने कहा कि वर्तमान में राज्य के 56 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ई-उपचार की सुविधा दी जा रही है. इनमें राज्य के 22 जिला अस्पतालों, 8 उप जिला अस्पतालों, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एक आयुष मेडिकल कॉलेज तथा 3 मेडिकल कॉलेज शामिल है.

ये भी पढ़ें- दिशा रवि पर किए गए अनिल विज के ट्वीट की हुई थी शिकायत, ट्विटर ने माना ट्वीट गलत नहीं

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details